उन्नाव, अगस्त 11 -- उन्नाव। शहर के सिविल लाइंस इलाके में रविवार को आपूर्ति व्यवस्था ने खूब रुलाया। शाम साढ़े तीन बजे फॉल्ट के बाद कचहरी की बंद हुई आपूर्ति सात बजे के बाद शुरू हो पाई। जेई ने बताया कि इंसुलेटर में फॉल्ट की वजह से यह समस्या आई। फॉल्ट कहां है, इसे ढूढ़ने में कुछ वक्तलगा है। असल मे कचहरी से पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस को जाने वाले मार्ग पर बिजली आपूर्ति के लिए कब्बाखेड़ा सब स्टेशन से लाइन जुड़ी है। रविवार दोपहरी अचानक लाइन में फॉल्ट आया तो एक साथ कई मुहल्लों में आपूर्ति रुक गई। केवटा तालाब, सिविल लाइंस, जज आवास के आस पास बिजली एक घंटे बाद बहाल न हुई तो उपभोक्ताओ ने विभाग को जानकारी दी। जेई मुकेश गौतम ने शिकायत के आधार पर फॉल्ट ढूढ़ने के लिए कर्मियों की टीम लगाई तो फॉल्ट ढूढ़ने में वक्तलग गया। रात सवा सात बजे आपूर्ति बहाल हुई तब जाकर राहत...