हाजीपुर, जुलाई 16 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। सोमवार की देर शाम संजना भारती को इंसाफ दिलाने के लिए लोगों ने राजापाकर हाई स्कूल से कैंडल मार्च निकाला। राजापाकर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत राजापाकर उत्तरी पंचायत के अंतर्गत हाई स्कूल चौक से शनिचर हाट चौक तक कैण्डल मार्च निकाला गया। लोगों ने संजना के न्याय के लिए और अपराधियों को सजा दिलाने के लिए इंसाफ की मांग की। साथ ही गोरौल थानाध्यक्ष को सजा देने की मांग कर रहे थे। राजापाकर के संजीव चौधरी ने कहा कि छात्रा का कॉलेज से अपहरण कर 15 दिनों बाद रेप कर हत्या कर दी गई। उस हैवान को फांसी की सजा देनी चाहिए। तभी संजना की आत्मा को शांति मिलेगी। इस कैंडल मार्च में सुनिल सिंह, हरिओम, आकाश, राहुल, सुरेश चौधरी, रितिक, आशीष, प्रीतेश सहित अन्य शामिल थे। राजापाकर-04-मंगलवार को कैंडल मार्च निकालते लोग।

हिंदी ह...