नई दिल्ली, अगस्त 13 -- सुप्रीम कोर्ट ने लावारिस कुत्तों को पकड़ने और उनको आश्रयगृहों में सुरक्षित रखने का आदेश दिया है। इसके बाद पशुप्रेमियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। इससे तो यही मालूम होता है कि इन लोगों को इंसानों से ज्यादा कुत्तों से प्यार है। उनके लिए इंसानों की जान की कोई कीमत नहीं। जिस घर में कुत्ते की वजह से मौत हुई है या जहां लोग भयानक रूप से चोटिल हुए हैं, यहां तक कि छोटे बच्चे भी लावारिस कुत्तों के हमले का शिकार हुए हैं, उनके दर्द को समझने के बजाय ये लोग इस आदेश के खिलाफ अपना मत जाहिर कर रहे हैं और विरोध-प्रदर्शन का झंडा बुलंद कर रहे हैं। शायद उनके किसी अपने को यह दर्द मिलता, तब उन्हें समझ में आता कि लावारिस कुत्ते कितनी बड़ी समस्या बन चुके हैं। इनको समझना चाहिए कि जिंदगी एक बार मिलती है और वह भी महज इसलिए चली जाती है कि कुछ ल...