गिरडीह, सितम्बर 8 -- जमुआ, प्रतिनिधि। रविवार को इंकलाब नौजवान सभा का प्रथम सम्मेलन जमुआ के कंदाजोर स्थित बुद्ध विहार परिसर में आयोजित किया गया। उक्त सम्मेलन में इंकलाब नौजवान सभा के महासचिव कॉ. नीरज कुमार, जिला सचिव कॉ. अशोक मिस्त्री, भाकपा माले के जिला सचिव कॉ. अशोक पासवान, प्रखंड सचिव एबुनुल हसन बंटी, पर्यवेक्षक के रूप में बतौर इंकलाब नौजवान सभा के जिला सह सचिव कुलदीप राय एवं जमुआ के विभिन्न पंचायत से सैकड़ों युवा साथी लोग उपस्थित थे। सम्मेलन का उद्घाटन भाकपा माले के जिला सचिव कॉ. पासवान ने किया। सम्मेलन में सर्वसम्मति से 37 सदस्यों की कमेटी बनाई गई है। कमेटी में रंजीत यादव, अर्जुन वर्मा, पवन राम, वीरेंद्र वर्मा, कामेश्वर साव, दिलीप सिंह, संजय वर्मा, असगर अली, जीतू शर्मा, सिकंदर हुसैन, दिनेश हजरा, अजय दास, मोहम्मद बसीर अंसारी, मनोज यादव...