हल्द्वानी, दिसम्बर 24 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रणेता और 'उत्तराखंड के गांधी' के नाम से विख्यात स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की 100वीं जन्मजयंती के अवसर पर इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय महिला स्नातकोत्तर वाणिज्य महाविद्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ. आभा शर्मा ने स्वर्गीय बडोनी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसवर पर डॉ. फकीर सिंह नेगी, डॉ.गणेश नेगी, डॉ.स्वाति, डॉ.मंजरी चौधरी,डॉ. रुचि रजवार, डॉ.रश्मि पंत, डॉ.मंजरी जोशी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...