इंदौर, जुलाई 24 -- मध्य प्रदेश के इंदौर में देर रात एक पुलिसवाले पर ही 'लाठीचार्ज' हो गया। खजराना थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर को पकड़कर महिलाओं ने ना सिर्फ जमकर पीटा बल्कि नंगा करने की भी कोशिश की। एसआई साहब किसी तरह अपनी पैंट तो बचा पाए लेकिन आपा खो चुकी महिलाओं ने उन्हें खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा। बाद में किसी तरह साथी पुलिसकर्मी उन्हें बाचकर ले गए। घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खजराना थाने में तैनात एसआई सुरेश बुनकर पर आरोप है कि उनका एक महिला के साथ अवैध संबंध है और गुरुवार तड़के जब वह उससे मिलने पहुंचे तो पकड़े गए। घटना तड़के 3 बजकर 30 मिनट की है। एसआई सुरेश बुनकर खजराना खेड़ी इलाके में अपनी कथित प्रेमिका के घर नशे की हालत में पहुंचे थे। आरोप है कि बुनकर से अवैध संबंध बनने के बाद महिला अपने पति को घर से बाहर ...