बगहा, दिसम्बर 20 -- सिकटा, एक संवाददाता। बलथर थाने के गौचरी गांव के बीएसएफ में एसआई अमरेन्द्र कुमार राय ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। वे मध्यप्रदेश के इंदौर में तैनात थे। शुक्रवार की दोपहर भोजन कर डेरा लौटने के दौरान बाइक ने उनकी स्कूटी में ठोकर मार दी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इधर, जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। उनका पार्थिव शरीर रविवार को पैतृक आवास पहुंचेगा। बड़े भाई रंजन राय ने बताया कि सबसे छोटे भाई अमरेंद्र की बहाली बीएसएफ में बीते पांच दिसंबर 1994 को कांस्टेबल के पद पर हुई थी। वर्तमान में वे मध्य प्रदेश के इंदौर में एसआई के पद पर तैनात थे। यहां हादसे के दौरान उनकी मौत हो गई। जानकारी मिलने पर उनके पिता नंदकिशोर, भाई चंद्रभूषण राय, रंजन राय, मां सुभाषिनी देवी, भाभियों समेत पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्हें दो ...