मुजफ्फर नगर, जनवरी 6 -- मुजफ्फरनगर। इंदौर में हुई दूषित पानी त्रासदी के बाद नगर पालिका प्रशासन भी सक्रिय हो गए है। ईओ ने एई जलकल को सभी नलकूपों के पानी की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं शहरी क्षेत्र में स्थित सभी ओवरहेड टैंक की सफाई कराने के भी आदेश दिए हैं। अभी हाल में जलकल विभाग के अधिकारियों के द्वारा ओवरहेड टैंक का निरीक्षण किया गया। जिसमें काली नदी रोड स्थित ओवरहेड टैंक की स्थिति खराब मिली है। उक्त ओवरहैड टैंक से सप्लाई बंद कर दी गई है। बता दें कि इंदौर में हुई दूषित पानी से मौत की घटना को लेकर शासन और प्रशासन में भी हड़कम्प मचा हुआ है। शासन ने नगर पालिका मुजफ्फरनगर से पानी के संबंध में विभिन्न बिन्दुओं पर रिपोर्ट मांगी है। हिन्दुस्तान ने भी गत 3 जनवरी के अंक में पड़ताल: शहर में कई जगह शुद्ध पेयजलापूर्ति के पुख्ता इंतजाम नहीं शी...