लखनऊ, अगस्त 7 -- लखनऊ, संवाददाता। सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में मंगलवार को इंदिरा नहर में डूबे युवक का शव गुरुवार को घटना के तीसरे दिन गोसाईंगंज इलाके में नहर से बरामद हुआ है। दो दिनों से एसडीआरएफ डूबे युवक की तलाश कर रही थी। सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गोसाईंगंज क्षेत्र के अमेठी कस्बे का रहने वाला मो. शादाब मंगलवार की शाम इंदिरानहर में नहाने के दौरान डूब गया था, जिसकी तलाश मंगलवार को स्थानीय गोताखोरों द्वारा गई थी, लेकिन अंधेरा हो जाने व नहर में पानी का अधिक बहाव होने के चलते उसका कुछ पता नहीं चल सका था। गुरुवार को तेज बहाव के कारण शव गोसाईंगंज क्षेत्र के उदवत खेड़ा गांव के पास उतराता मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...