लखनऊ, अप्रैल 21 -- इंदिरा नगर आवासीय महासमिति की ओर से इंदिरा नगर में 50 बेड अस्पताल बनाने की मांग की गई है। महासमिति के महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि एक प्रतिनिधिमंडल ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को चार सूत्री मांग पत्र सौंपा। बच्चा ने बताया कि अस्पताल के अलावा लड़कियों के लिए डिग्री कॉलेज, सीवर उफनाने की समस्या से निजात दिलाने, अमराई गांव से कुकरैल बांध जाने वाले नाले का काम करवाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...