संभल, मार्च 17 -- बबराला। नगर पंचायत बबराला के आगरा-मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर इंदिरा चौक क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण ने स्थानीय लोगों के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर दी थी। अवैध कब्जों के चलते यातायात व्यवस्था चरमरा गई थी और राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस गंभीर समस्या को हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने बोले संभल में 17 मार्च के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर का संज्ञान लेते हुए नगर पंचायत प्रशासन तत्काल हरकत में आया। सोमवार शाम को अधिशासी अधिकारी अमरेश तिवारी ने नगर पंचायत के अतिक्रमण रोधी दस्ते और पुलिस टीम के साथ इंदिरा चौक से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया। इस दौरान सड़क की पटरी घेर कर खड़े ठेला हटाए गए। मुख्य बाजार रेलवे रोड पर भी दुकानों के आगे सामान रख कर किया गया अस्थायी अतिक्रमण हटवाने के साथ...