देहरादून, जून 18 -- मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने श्रीनगर स्टेट, इंदिरा कॉलोनी में बिना मानचित्र स्वीकृति के हो रहे निर्माण को सील कर दिया। एमडीडीए के अवर अभियंता अनुज कुमार पांडे ने बताया कि संयुक्त सचिव के आदेश पर बिना मानचित्र स्वीकृत के हो रहे निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसमें इंदिरा कॉलोनी में बुधवार को कार्रवाई की गई। टीम में अवर अभियंता अनुराग नौटियाल, सुपरवाइजर संजीव कुमार, उदय सिंह नेगी, इंद्रेश नौटियाल समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...