रुद्रपुर, अप्रैल 10 -- रुद्रपुर। बुधवार इंदिरा कॉलोनी में किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। दोनों पक्षों में मारपीट हुई। चर्चा है कि इस दौरान पक्षों ने फायरिंग भी की। वहीं घटना की सूचना पर आदर्श कॉलोनी चौकी पुलिस गली नंबर छह इंदिरा कॉलोनी पहुंची। हालांकि, इस दौरान पुलिस को यहां कोई पक्ष नहीं मिला। पुलिस कर्मियों ने आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। एसएसआई ललित मोहन रावल ने बताया कि देर रात चौकी प्रभारी के पास विवाद के बाद फायरिंग की सूचना आई थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को कोई शिकायत नहीं मिली। कोई भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...