जहानाबाद, मार्च 5 -- मेहन्दीया, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय कलेर के सभागार में अतरिक्त प्रधान मंत्री आवास योजना के लाभुकों को प्रथम किस्त का भुगतान किया गया। साथ ही आवास पूर्ण कर चुके लाभार्थियों को गृह प्रवेश योजना के तहत चाबी भी प्रदान की गई। डीएम कुमार गौरव के द्वारा प्रखंड के 619 लाभार्थियों का प्रथम किस्त का भुगतान कराया गया। साथ में आवास पूर्ण कर चुके पांच लोगों को प्रतीकात्मक चाबी भी दी गई। बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि कलेर प्रखंड में वितीय वर्ष 2024- 25 में 1286 अतिरिक्त लक्ष्य मिला था, जिसमें बुधवार को 619 लोगों को आवास योजना के प्रथम क़िस्त की राशि प्रदान की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...