लखनऊ, सितम्बर 16 -- लखनऊ, संवाददाता। इंदिरा भवन जवाहर भवन के कर्मचारी नेता सुशील बच्चा और मीना सिंह ने इंदिरा भवन में लगी दो नई लिफ्ट को जल्द चलाने की मांग की है। मीना सिंह का कहना है कि इंदिरा भवन की दो लिफ्ट 15 दिन से नहीं चल रही हैं। इस कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अभी यह लिफ्ट पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से हैंडओवर नहीं की गई है। इतनी भीषण गर्मी में कर्मचारियों को 10 मंजिल से नीचे उतरने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...