लखनऊ, मई 27 -- लखनऊ, संवाददाता बीबीडी स्थित इंदिरा नहर में मंगलवार को भाई व दोस्त के साथ नहाने गया किशोर डूब गया। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने गोताखोरों की मदद से दो घंटे की मशक्कत कर खोजकर उसे बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। विभूतिखंड के तकवा निवासी मजदूर सतगुरु के मुताबिक बेटा दीपांशु (13) बाइक रिपेयरिंग का काम सीख रहा था। मंगलवार दोपहर दीपांशु अपने आठ वर्षीय छोटे भाई व दो दोस्तों के साथ घूमने जाने की बात कहकर निकले थे। दोपहर एक बजे चारों इंदिरानहर में नहाने के लिए कूद गए। इस बीच गहरे पानी में जाने से दीपांशु डूब गया। उसे डूबता देख भाई व दोस्त चीख पुकार मचाने लगे। शोर सुनकर राहगीर जुट गए। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश की। गोताखोरों ने दो घंटे में दीपांशू को खोजकर नहर से बाहर निकाला। लेक...