बस्ती, अगस्त 7 -- बस्ती। कोतवाली थानाक्षेत्र के इंदिरा नगर मोहल्ले में अतिक्रमण कर बनाए गए आवासीय भवन पर स्थानीय प्रशासन ने बुलडोजर चलवाया। जानकारी के मुताबिक श्याम सिंह ने इंदिरा नगर में नाली के ऊपर अतिक्रमण कर स्थायी निर्माण करवा लिया था। मोहल्ले के लोगों ने नगर पालिका से शिकायत कर कार्रवाई का अनुरोध किया था। अधिशाषी अधिकारी अंगद गुप्ता ने अवैध कब्जेदारों को बार-बार समझाया और खुद से अतिक्रमण हटाने को कहा लेकिन कब्जेदारों ने इसे नजरंदाज कर दिया। आखिरकार नोटिस देकर दोपहर में प्रशासनिक अमले ने बुलडोजर चलवाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया। इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी अंगद गुप्ता, लिपिक अश्वनी श्रीवास्तव, विक्रम सिंह, अश्विनी श्रीवास्तव, गणेश श्रीवास्तव सहित नगर पालिका के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। सभासद ने कहा मोहल्ले के लोगों ने कड़ी आपत्ति...