लखनऊ, सितम्बर 11 -- लखनऊ, संवाददाता। इंदिरानगर से बुधवार शाम टहलने निकली 11वीं की छात्रा रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। पीड़ित पिता ने अपहरण की आशंका जताते हुए गाजीपुर थाने में तहरीर दी है। इंदिरानगर निवासी उमेश सिंह के मुताबिक बेटी आशी बुधवार शाम गौतम बुद्ध पार्क टहलने गई थी। शाम छह बजे फोन पर उससे बात भी हुई। लेकिन देर तक घर नहीं लौटी। इस पर उसे फोन किया तो मोबाइल बंद था। खोजबीन के बाद पता नहीं चलने पर देर रात गाजीपुर थाने में तहरीर दी। उमेश ने बताया कि हाल ही में उनके खिलाफ चल रहे एक मुकदमे में न्यायालय ने उनके पक्ष में निर्णय दिया था। इसके बाद से विरोधी पक्ष के लोग धमका रहे थे। उन्होंने आशंका जताई कि विरोधियों ने ही बेटी का अपहरण किया है। इंस्पेक्टर विकास राय ने बताया कि मामले में गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए...