हल्द्वानी, अक्टूबर 13 -- हल्द्वानी। डाक विभाग की ओर से इंदिरानगर आंगनबाड़ी केंद्र में सोमवार को आधार कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान 102 बाल आधार और मोबाइल नंबर अपडेट किए गए। सहायक डाक अधीक्षक प्रकाश चंद्र पांडे ने बताया कि विभाग की ओर से लगातार कैंप लगाकर सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अब तक विभाग की ओर से 658 आधार बनाए जा चुके हैं। कहा कि आने वाले दिनों में भी कैंप जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...