गिरडीह, अक्टूबर 6 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां प्रखंड स्थित पिहरा में इंदरवा गोसाईं पूजन स्थल के परिसर में रविवार को वार्षिक पूजन का आयोजन किया गया। यहां धूमधाम से पूजन कर भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मौके पर उपस्थित उप मुखिया राजेश गुप्ता ने कहा कि यह पूजन स्थल काफी पुराना है। मुगल काल से ही यहां पूजन होता रहा है। हाल के वर्षों में उक्त स्थल का सौंदर्यीकरण किया गया है। पूरे वर्ष यहां श्रद्धालु पूजन के लिए आते रहते हैं। यहां मान्यता है कि सच्चे मन से पूजन करनेवालों की मनोकामना पूर्ण होती है। मौके पर राहुल कुमार गुप्ता, आनंदी यादव, विकास कुमार, धर्मेंद्र गुप्ता, देवानंद प्रसाद गुप्ता,राधेश्याम, नागेश्वर साव, संदीप कुमार समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...