पीलीभीत, अगस्त 10 -- डीआईओएस राजीव कुमार ने एसएन इंटर कॉलेज के शिक्षक इन्तजार खान को जिला प्रशासन व माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं को आयोजित कराने के लिए जिला नोडल अधिकारी माध्यमिक शिक्षा विभाग नियुक्त किया है। वह जनपद में जिला प्रशासन एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए 2021 से लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्हें 2021 में जिला नोडल अधिकारी बनाया गया था। उन्होंने अपने कार्यकाल में डीएम पुलकित खरे के साथ एक ही मंच पर मतदाता जागरुकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किए, जिसमें जनपद में 70 प्रतिशत मतदान हुआ। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में में तत्कालीन डीएम संजय कुमार सिंह ने जिला स्वीप कोआर्डिनेटर नियुक्त किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...