मधुबनी, अक्टूबर 13 -- लौकही। आसन्न विधान सभा चुनाव को लेकर इंडो- नेपाल सीमा पर एसएसबी व पुलिस ने गश्ती तेज कर दी है। बतादें कि करियौत,नारी, अरनामा,लौकहा,अंधरामठ, ललमनियां,नेउर आदि स्थानों पर तैनात एसएसबी के जवान हर आने- जाने वालों की सघन जांच कर रहे है। इसके साथ स्थानीय थाना पुलिस भी सीमा क्षेत्र के अलावे अपने- अपने थाना क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दिया है। पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग भी की जा रही है। पुलिस की सक्रियता को देख बिना कागजात वाले वाहन चालकों के बीच हड़कम्प मच गया है। लौकही थानध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के नर्दिेश के आलोक में यह अभियान चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...