काशीपुर, दिसम्बर 15 -- काशीपुर। रामनगर रोड स्थित प्राइम हास्पिटल में आयोजित कार्यक्रम में वर्ष 1971 में इंडो-पाक युद्ध में शामिल सैनिकों व वीरगति को प्राप्त सैनिकों की वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया। सोमवार को ईसीएचएस पैनल में शामिल होने पर हास्पिटल में समारोह को आयोजन हुआ। हास्पिटल के चेयरमैन डॉ. अर्जुन सिंह बोहरा ने वर्ष 1971 में इंडो-पाक युद्ध में शामिल सैनिकों व शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। यहां कर्नल (सेनि) एके चतुर्वेदी, कर्नल (सेनि) जेएस रावत, कर्नल (सेनि) एसके लोहनी, कर्नल एस रांगण, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष चंद्र सिंह रावत, बच्चन सिंह, हरपाल सिंह कांबोज, आनंद सिंह रावत, हास्पिटल के एमडी विमल बोहरा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...