अररिया, मई 12 -- कुर्साकांटा। भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट मोड पर है। इंडो-नेपाल बोर्डर पर एसएसबी ने चौकसी बढ़ा दी है। एसएसबी नेपाल सीमा से सेटे गांवों, मुख्य सड़क सहित पगडंडियों पर विशेष चौकसी रख रही है। नेपाल से भारत में प्रवेश करने वाले वाहनों व उसमें रखे सामानों की सघन तलाशी ले रही है। पैदल आने जाने वाले लोगों के पहचान पत्र की भी जांच की जा रही है। वैध आईडी कार्ड वाले व्यक्ति को नेपाल से भारत में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...