बगहा, नवम्बर 10 -- मैनाटाड़।एक प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 44 वीं और 47 वीं बटालियन द्वारा इंडो नेपाल बार्डर को सील कर दिया गया है एसएसबी के अस्सिटेंट दिनकर त्रिपाठी ने बताया कि अधिकारियों के नर्दिेश पर शनिवार की शाम सात बजे से लेकर मंगलवार यानि 11 नवंबर की शाम 6:00 बजे तक इंडो नेपाल बॉर्डर सील रहेगा। किसी को भी आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। किसी वाहन की आने जाने की अनुमति दी जायेगी। बेहद खास परस्थितिि में ही जांचोपरांत आने जाने दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इंडो नेपाल बॉर्डर सील होने के साथ ही चुनाव को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। हालांकि जवानों के नर्दिेश दिया गया है कि नेपाल और भारत से 11 नवंबर के शाम 6:00 बजे तक किसी को भी नहीं आने जाने दिया जायें। उन्होंने बताया कि इंडो नेपाल बॉर्डर पर खास...