बगहा, फरवरी 16 -- मैनाटाड़/इनरवा,एप्र/एसं। इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सीमावर्ती इनरवा बजार में टेंपो चालक समेत ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। वे नेपाली क्षेत्र एपीएफ की ओर से मरीज ले जा रहे टेंपो को लौटाने से नाराज थे। नाराज टेंपो चालकों ने नेपाल से आने वाले वाहनों को इनरवा में घंटों रोके रखा। इससे वहां अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। इनरवा थानाध्यक्ष जयकुमार ने बताया कि मैंने इस संबंध में नेपाली एपीएफ से संपर्क किया है। उनकी ओर से बताया गया है कि वरीय अधिकारी फिलहाल नहीं हैं। उनके आने पर समस्या का समाधान किया जाएगा। तत्काल भारतीय क्षेत्र के वाहन भारतीय नेपाली क्षेत्र के नेपाल में ही रहेंगे। जानकारी के अनुसार इनरवा बाजार से मरीज को लेकर इलाज कराने के लिए टेंपो चालक नेजामुद्दीन मंसूरी नेपाल जा रहे थे। बॉर्डर पार करने के बाद नेपाल के दशौता पहुंचने ...