सिद्धार्थ, मई 24 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। भारत-नेपाल सीमा पर आपरेशन सिंदूर के बाद से ही अलर्ट जारी है। इस बीच शुक्रवार को और भी सतर्कता बढ़ा दी गई। कमिश्नर, डीआईजी, डीएम, एसपी व एसएसबी कमांडेंट ने खुनुवा बार्डर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इससे पूर्व बढ़नी में एसएसबी चेकपोस्ट पर सुरक्षा कर्मियों के साथ बैठक कर हर समय अलर्ट मुद्रा में रहने का निर्देश दिया गया। कमिश्नर अखिलेश कुमार, डीआईजी दिनेश कुमार पी, डीएम डॉ राजागणपति आर, एसपी डॉ अभिषेक महाजन, एसएसबी कमांडेंट उज्जवल दत्ता कई अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ खुनुवा बार्र्डर पर पहुंच गए। अधिकारियों ने नो मैंस लैंड के साथ मुख्य बार्डर व गैरपरंपरागत मार्गों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था देखी। सुरक्षा में तैनात जवानों व अधिकारियों से कहा कि बार्डर पर हर समय अलर्...