भागलपुर, फरवरी 7 -- मुरारका महाविद्यालय सुल्तानगंज में विधुत अभियंता द्वारा महाविद्यालय में बनने वाले इंडोर स्टेडियम के स्थल का गुरुवार को निरीक्षण किया गया l स्थल पर बिजली तार और पोल लगा हुआ है। जिसे हटाने के लिए खेल विभाग ने विधुत विभाग को पत्र लिखा था, इसी आलोक में विधुत अभियंता ने जांच के उपरांत कहा कि जल्द ही तार और पोल हटा लिया जाएगा। प्राचार्य प्रो. अमरकांत सिंह ने कहा कि जल्द ही इंडोर स्टेडियम निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। यह जानकारी मीडिया प्रभारी प्रभाष कुमार ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...