नोएडा, नवम्बर 23 -- दनकौर के किसान आदर्श इंटर कॉलेज की जमीन पर बनेगा, केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी 29 नवंबर को शिलान्यास करेंगे ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा के दनकौर में किसान आदर्श इंटर कॉलेज की जमीन पर दो करोड़ रुपये की लागत से इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। इसका शिलान्यास 29 नवंबर केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी करेंगे। स्टेडियम के एक साल में बनकर तैयार होने की उम्मीद है। किसान आदर्श इंटर कॉलेज की तीन बीघा जमीन पर इंडोर स्टेडियम बनाया जाएगा। यहां कबड्डी, कुश्ती, वालीबॉल, टेबल टेनिस, मुक्केबाजी आदि खेलों की सुविधाएं होंगी। इसका रखरखाव कॉलेज प्रबंधन करेगा और संचालन जिला खेल विभाग की देखरेख में किया जाएगा। यह स्टेडियम छात्र- छात्राओं के साथ क्षेत्र के सभी युवाओं के लिए खुला होगा। जिले के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने ...