नई दिल्ली, फरवरी 22 -- दिल्ली के चुनाव परिणाम आने से पहले ही सवाल उठ चला था कि क्या 'इंडिया' ब्लॉक खुद अपनी इतिकथा लिख रहा है? इस सियासी गठबंधन के पुराने कमिसार और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मतदान-पूर्व मांग बुलंद की थी कि दिल्ली चुनाव के बाद ब्लॉक के सभी सहयोगी एक साथ जुटें और फैसला करें कि आगे उन्हें साथ कैसे चलना है? वह दिल्ली में आप और कांग्रेस के आमने-सामने हो जाने से आहत थे। उनकी आशंकाएं सच साबित हुईं। अब इस ब्लॉक का अगला इम्तिहान बिहार में होना है। वहां अक्तूबर-नवंबर में चुनाव हैं। बताने की जरूरत नहीं कि तेजस्वी यादव की अगुवाई वाला राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस दशकों से साथ चुनाव लड़ते आए हैं। इसके बावजूद इस सबल क्षेत्रीय दल के कर्ताधर्ता अक्सर ठंडी सांस भरकर कहते हैं, काश! 2020 के विधानसभा मतदान से पूर्व हमने कांग...