मुंगेर, अप्रैल 26 -- मुंगेर , निज प्रतिनिधि। जम्मू कश्मीर के पहलगांव में विगत दिनों आतंकियों के कायराना हमलों में मारे गए 28 नागरिकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा बिहार के सभी जिलों में कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुंगेर जिला राजद के प्रधान महासचिव संतोष कुमार यादव के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों के नेताओं तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के द्वारा कैंडल मार्च जिला राजद कार्यालय आजाद चौक मुंगेर से सैकड़ों की संख्या में विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए विजय चौक पर कैंडल मार्च का समापन किया गया तथा मृत नागरिकों के प्रति दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। कैंडल मार्च में मुख्य रूप से राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक पासवान, परवेज अकरम, चं...