कानपुर, जनवरी 8 -- कानपुर। इंडियन बैंक व टूप कम्फर्ट्स लिमिटेड (टीसीएल) के बीच कर्मचारियों के लिए विशेष वेतन व समग्र बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए एमओयू साइन हुआ है। जिसमें इंडियन बैंक लखनऊ के मुख्य महाप्रबंधक सुधीर गुप्ता, टीसीएल के निदेशक गोपाल कृष्ण सिन्हा, चीफ जनरल मैनेजर एके रंगा, एसआरके विद्यार्थी, जोनल मैनेजर संजय कुमार मिश्रा, डिप्टी जोनल मैनेजर अतुल प्रकाश बाजपेई, आरएसी हेड अंशु सिंह, अरुण कुमार यादव, शुभम सिसौदिया, कौशलेंद्र पांडेय आदि शामिल रहे। मुख्य महाप्रबंधक ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। गोपाल कृष्ण सिन्हा (निदेशक एचआर टीसीएल) ने कंपनी के गौरवशाली इतिहास पर जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...