संतकबीरनगर, अप्रैल 21 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। इंडियन डेन्टल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के जनपद संतकबीरनगर शाखा का गठन एवं सम्मान समारोह रविवार को जिला मुख्यालय स्थित एक होटल में आयोजित हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश शामिल हुए। उनके साथ आईडीए के स्टेट सचिव डॉ सचिन प्रकाश पाण्डेय, अध्यक्ष डॉ सुधाकर सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ आशुतोष सिंह,डॉ प्रशांत माथुर सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर अतिथियों ने आईडीए के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्यों को मनोनयन पत्र देते हुए माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम का आयोजन चेयरमैन डॉ संजीव श्रीवास्तव, सचिव डॉ सोनी सिंह एवं कोषाध्यक्ष डॉ हिमांशु शुक्ल ने किया। इस मौके पर सेमिनार भी हुआ। जिसमें डॉ मोनिका श्रीवास्तव ने आईडीए के बारे में विस्तार से सभी को...