मोतिहारी, फरवरी 16 -- मोतिहारी,निप्र। ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (इसीडीसीए) के तत्वावधान में चल रहे स्व. प्रदीप नंदन शर्मा स्मृति जिला क्रिकेट लीग ए डिवीजन के फाइनल मुकाबले में इंडियन क्रिकेट एकेडमी अरेराज ने एम जे के सुगौली को 6 विकेट से हराकर लीग चैम्पियन का खिताब अपने नाम कर लिया। इसीडीसीए सचिव रवि राज ने बताया कि ग्राउंड-3 पर हुए फाइनल मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए एम जे के सुगौली की टीम ने नितेश के 39 रन व सरफराज के 19 रन की पारी के बदौलत 117/10(20.3) स्कोर खड़ा किया। इंडियन क्रिकेट एकेडमी अरेराज के गेंदबाज दिपांशु व प्रत्यक्ष ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में इंडियन क्रिकेट एकेडमी अरेराज की टीम रौनक के 54 रन व प्रियांशु के 25 रन की पारी के बदौलत 118/4(28) का स्कोर बनाकर फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया। एम जे...