फरीदाबाद, जून 22 -- फरीदाबाद। 75वें प्लैटिनम जुबली पीसीके कप के मुकाबले में इंडियन ऑयल ने एजी स्टील्स के खिलाफ 58 रन से जीत दर्ज की। गांव भूपानी स्थित रावल क्रिकेट मैदान पर खेले गए मुकाबले में इंडियन ऑयल ने बल्लेबाजी करे हुए 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। तन्मय मंडल ने 45, मुख्तियार ने 26 और साई ने 23 रन बनाए। एजी स्टील्स की ओर से दर्पण ने दो, जितिन व अजय ने एक-क विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए एजी स्टील्स की टीम 104 रन पर आलआउट होगई। कमल लोहिया ने 22 और लवीश ने ने 16 रन बनाए। इंडियन ऑयल की ओर से साई व हाफिज ने तीन-तीनऔर शिव नरेश व मनीष कुमार ने दो-दो विकेट लिए। साई को मैन ऑफ द मैच दिया गया। ---- रावल क्रिकेट अकादमी 152 रन से जीती फरीदाबाद। सेक्टर-79 स्थित क्रिकेट मैदान पर खेले गए मुकाबले में रावल क्रिकेट अकादमी ने स्ले...