मोतिहारी, जनवरी 29 -- मोतिहारी,निप्र। ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (इसीडीसीए) के तत्वावधान में चल रहे स्व. प्रदीप नंदन शर्मा स्मृति जिला क्रिकेट लीग ए डिवीजन ग्रुप-बी के मैच में इंडियन एकेडमी अरेराज ने चम्पारण क्रिकेट क्लब को 102 रन से करारी शिकस्त दिया। इसीडीसीए सचिव रवि राज ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राउंड-2 पर हुए मैच में टॉस जितने के बाद पहले बल्लेबाज करते हुए इंडियन क्रिकेट एकेडमी ने रौनक के 93 रन व दीपांशु के 30 रन की पारी के बदौलत 200/9(30) स्कोर खड़ा किया। चम्पारण क्रिकेट क्लब के गेंदबाज आयान व आकाश ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में चम्पारण क्रिकेट क्लब की टीम आकाश के 29 रन व चंदन की 14 रन की पारी के बावजूद सिर्फ 98/10(24) के स्कोर तक ही पहुंच पाई। इंडियन एकेडमी अरेराज के गेंदबाज शाहिद ने 4 विकेट व प्रत्यक्ष ने 2 विकेट लि...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.