पटना, सितम्बर 6 -- अखिल भारतीय पान महासंघ सह इंडियन इन्क्लूसिव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आईपी गुप्ता ने समाजसेवी हरेन्द्र सिंह कुशवाहा, फाहिमा खातून और बबीता कुमारी समेत बड़ी संख्या में लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। आईपी गुप्ता और प्रदेश प्रवक्ता खुशबू राय ने सभी को सदस्यता दिलायी। पार्टी की सदस्यता लेने वाले सभी सदस्यों ने आईपी गुप्ता को अंग वस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया। मौके पर पार्टी के संगठन का विस्तार करते हुए फाहिमा खातून को महिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष, बबीता कुमारी को पटना महिला जिलाध्यक्ष और हरेन्द्र सिंह कुशवाहा को अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ का प्रधान महासचिव मनोनीत किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...