नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। इंडिगो का क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (सीएमजी) रोजाना हालात की समीक्षा कर रहा है। सीएमजी का लक्ष्य बोर्ड के निर्देशों को जल्द से जल्द लागू करना है, जिससे अव्यवस्था पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके। सीएमजी चार प्राथमिकताओं पर काम तेजी से जारी है। इसके तहत 100 फीसदी परिचालन क्षमता बहाल करना, यात्रियों तक समय पर और सटीक जानकारी पहुंचाना, रिफंड व पुननिर्धारण की प्रक्रिया को तेज करना तथा यात्रियों के बैगेज की वापसी में तेजी लाना शामिल है। एयरलाइन ने कहा कि उसकी टीम नेटवर्क को पूरी क्षमता पर लाने के लिए 24 घंटे काम कर रही है। कंपनी ने चार दिसंबर को बोर्ड की पहली बैठक में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (सीएमजी) का गठन किया था। सीएमजी हर दिन बैठक कर हालात की बारीकी से समीक्षा कर रहा है। यात्रियों की सहू...