नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता पिछले कुछ दिनों से चल रहे लगातार व्यवधान के बाद इंडिगो ने अपने संचालन में तेजी से सुधार करते हुए घोषणा की है कि 8 दिसंबर से उसके सभी 138 गंतव्य पूरी तरह से फिर से जुड़े चुके हैं। एयरलाइन ने बताया कि 9 दिसंबर से संचालन पूरी तरह स्थिर हो गया है और पिछले तीन दिनों से एक भी 'सेम-डे कैंसिलेशन' नहीं हुआ है, सिवाय मौसम, तकनीकी या अन्य बाहरी कारणों से हुई मामूली रद्दियों को छोड़कर। कंपनी ने कहा कि उसकी ऑन-टाइम परफार्मेंस फिर से इंडिगो के मानकों पर लौट आई है और एयरलाइन रोजाना बेहतर प्रदर्शन दर्ज कर रही है। 11 दिसंबर को इंडिगो के 1,950 से अधिक उड़ानें संचालित करने की उम्मीद है, जो लगभग 3 लाख यात्रियों को यात्रा सेवाएं प्रदान करेंगी। आंकड़ों के अनुसार 8 दिसंबर को 1,700 से अधिक उड़ानें संचालित हुईं...