वाराणसी, दिसम्बर 4 -- बाबतपुर, संवाद। तकनीकी गड़बड़ी और एयर ट्रैफिक सिस्टम पर बढ़ते दबाव की वजह से इंडिगो के 70 अन्य विमानों की तरह कोलकाता से वाराणसी आने वाली 6 ई 822 फ्लाइट बुधवार को निरस्त रही। इस विमान से लगभग 170 यात्री वाराणसी आने वाले थे, जबकि 145 से ज्यादा यात्रियों को यहां से कोलकाता जाना था। एयरलाइंस की ओर से यात्रियों को पहले ही निरस्तीकरण की सूचना दे दी गई थी। एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक इंडिगो का 6 ई 822 विमान दिन में 11.25 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट आता है। यही विमान 6 ई 507 बनकर दिन में 11.55 बजे कोलकाता के लिए उड़ान भरता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...