नई दिल्ली, जून 19 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली एयरपोर्ट से लेह जा रहे इंडिगो के एक विमान की गुरुवार सुबह आपात लैंडिंग करानी पड़ी। विमान के उड़ान भरने के कुछ देर बाद तकनीकी खराबी आने पर पायलट ने इसकी जानकारी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को दी। इसके तुरंत बाद विमान को सुरक्षित दिल्ली एयरपोर्ट पर उतार लिया गया। यहां से यात्रियों को दूसरे विमान से लेह भेजा गया। इंडिगो के विमान संख्या 6ई-2006 ने सुबह करीब 6.30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से लेह के लिए उड़ान भरी थी। कुछ समय बाद ही तकनीकी खामी सामने आने पर पायलट ने विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट लाने का निर्णय लिया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान की आपात लैंडिंग कराई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...