नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- घरेलू विमानन कंपनी इंडिगो ने मंगलवार को लगभग 50 उड़ानें रद्द कर दीं। यह जानकारी एयरलाइन की वेबसाइट से मिली। इस माह की शुरुआत में बड़े पैमाने पर परिचालन व्यवधान को लेकर इंडिगो के खिलाफ जांच की जा रही है। मुंबई, दिल्ली, वाराणसी, पुणे, चंडीगढ़, अमृतसर, इंदौर और पटना समेत कई हवाई अड्डों से उड़ानें रद्द की गई हैं। हालांकि, एयरलाइन ने उड़ान रद्द किये जाने का कोई कारण नहीं बताया है। इंडिगो को उसकी शीतकालीन अनुसूची के तहत शुरू में घरेलू मार्गों पर प्रति सप्ताह 15,014 उड़ानें या प्रति दिन 2,144 उड़ानें संचालित करने की अनुमति दी गई थी, जो कि 2025 की ग्रीष्मकालीन अनुसूची में उसके द्वारा संचालित प्रति सप्ताह 14,158 उड़ानों की तुलना में 6 प्रतिशत अधिक थी। यात्रियों को उठानी पड़ी गंभीर परेशानी परिचालन में भारी व्यवधान के कारण ह...