बरेली, दिसम्बर 10 -- इंडिगो एयरलाइंस फ्लाइट प्रभावित होने से करीब दो सप्ताह में हवाई यात्रा पर ऐसा संकट है। जिससे ट्रेनों में सीट की मारामारी हो रही है। सीट तो दूर कोच में चढ़ना मुश्किल है। जबर्दस्त भीड़ हो रही है। हालांकि बरेली में मंगलवार को बेंगलुरु की फ्लाइट थी, जो निर्धारित समय से पांच मिनट पहले आ गई। समस्या ट्रेनों की बढ़ गई है। काफी ट्रेनों का संचालन बंद है। जो चल रही हैं, उनकी रफ्तार में कोहरा और ब्लॉक दीवार बन गया है। कई घंटा ट्रेनें से देरी से पहुंचीं। मंगलवार की दोपहर को अवध आसाम एक्सप्रेस जंक्शन पर पहुंची। प्लेटफार्म पर यात्रियों की जबर्दस्त भीड़ थी। जैसे जन सैलाव प्लेटफार्म पर हो। चढ़ने की मारामारी और धक्की मुक्की हो रही थी। जनरल कोच तो दूर स्लीपर कोचों में जगह नहीं थी। लोग कोच में घुसने को झगड़ रहे थे। भीड़ को देखते हुए करीब...