कानपुर, जून 13 -- कानपुर। एक्सिस इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी ने शुक्रवार को बिलकेयर रिसर्च के साथ छात्रों के इंडस्ट्री ट्रेनिंग और अनुसंधान के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर साइन किया। निदेशक डॉ. आशीष मलिक और कंपनी के सीओओ डॉ. अभिज्ञान उपाध्याय ने हस्ताक्षर किए। निदेशक ने कहा कि यह समझौता छात्रों के शोध, प्रशिक्षण और कौशल विकास को नया प्लेटफॉर्म प्रदान करने के साथ उद्योग की आवश्यकताओं के अनुसार तैयार करेगा। चेयरमैन राज कुशवाहा ने पहल की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...