सहारनपुर, अगस्त 3 -- सहारनपुर यूपीसीडा के तहत बनाए जा रहे इंडस्ट्रियल पार्क की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर भगीरथ सेना के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। संस्थापक सोनू सैनी सुदर्शन और जिलाध्यक्ष कंवरपाल सैनी ने आरोप लगाया कि शिकायतकर्ता पंकज सैनी को झूठे केस में फंसा जेल भेजा गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष से जुड़े लोग सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर रहे हैं और विरोध करने वालों को झूठे आरोपों में फंसा रहे हैं। ज्ञापन में रिटायर्ड जज की निगरानी में जांच, नार्को टेस्ट और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई। विक्रम सैनी उर्फ जॉनी सैनी, अनुज सैनी समेत अनेक कार्यकर्ता रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...