गोरखपुर, जून 21 -- गोरखपुर। इंटैक गोरखपुर का चैप्टर 22 जून की दोपहर 2:30 बजे गोरखपुर क्लब के मीटिंग हाल में तीसरा, इंटैक आम महोत्सव 2025 आयोजित करेगा। इस आयोजन में गोरखपुर क्षेत्र की स्थानीय आम प्रजातियों को प्रदर्शित करने के साथ-साथ उनकी पहचान, संरक्षण और पर्यावरण के अनुकूल उत्पादन के विषय पर गहन संवाद भी होगा। इस आयोजन को समृद्ध बनाने के लिए सेंटर ट्रॉपिक रिसर्च इंस्टीट्यूट के पूर्व निदेशक वैज्ञानिक डॉ. शैलेंद्र राजन और नेशनल इंस्टीट्यूट फार प्लांट बायोटेक्नोलॉजी (आईसीएआर) के सेवानिवृत्त वैज्ञानिक डॉ. एनके सिंह भी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...