लखीमपुरखीरी, अप्रैल 9 -- समग्र शिक्षा के सोशल ऑडिट के लिए इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के तत्वाधान में क्लस्टर सोशल ऑडिट एकदिवसीय प्रशिक्षण बीएसए कार्यालय में आयोजित हुआ। इसमें इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के हेड ऑफ डिपार्टमेंट एचएफ आरिफ व विश्विद्यालय प्रतिनिधि देवेंद्र तिवारी ने बताया कि इस सोशल ऑडिट में स्कूल अभिभावक और अध्यापक के मूल्यांकन का कार्य किया जाएगा। इस मूल्यांकन में जो भी खामियां पाई जाएगी, उस पर सरकार द्वारा प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। इस प्रशिक्षण में विस्तृत जानकारी के साथ प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर रवि प्रकाश ने किया। इस संबंध में जनपद के बीएसए प्रवीण तिवारी ने अपना पूर्ण सहयोग दिए जाने की बात की। इसी संबंध में जिला समंवयक रोहित सिंह यादव, अनुज अवस्थी, आकाश कुमार, अभय शर्मा सहित कई ऑडिटर उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...