रांची, नवम्बर 13 -- चान्हो, प्रतिनिधि। बाघवार अकादमी, चान्हो में इंटर-हाउस वार्षिक खेल उत्सव की गुरुवार को शुरुआत की गई। दो दिनों तक चलने वाले इस खेल में विद्यालय के सैकड़ों खिलाड़ी शामिल होंगे। इस दौरान रांची विश्वविद्यालय के क्रिकेट कोच चंचल भट्टाचार्य और रांची जिला क्रिकेट एसोसिएशन के वाइस सेक्रेट्री सुनील पॉल मौजूद थे। विद्यालय के निदेशक अशोक बाघवार ने अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय की बालिकाओं ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। अतिथियों ने ध्वजारोहण किया और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद लिया। चंचल भट्टाचार्य ने छात्रों को खेल के प्रति प्रेरित करते हुए अनुशासन और मेहनत के महत्व पर जोर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...