आजमगढ़, दिसम्बर 20 -- आजमगढ़, संवाददाता। सेंट जेवियर्स स्कूल तरवां में चल रहीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन शनिवार को कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इंटर हाउस रिले रेस में भाभा हाउस विजयी हुआ। दो सौ मीटर दौड़ में अभिषेक सिंह और परिनीति बरनवाल, लंबी कूद में सिद्धार्थ सिंह और अंश यादव, शॉट पुट में आयुषी सिंह और सत्यम यादव, बाधा दौड़ में अभिनव सिंह और स्मृति सिंह ने बाजी मारी। लेमन स्पून में प्रगति चौहान और संतुलन गुब्बारा खेल में आस्था कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इंटर स्कूल प्रतियोगिता में रस्साकशी, वॉलीबॉल और खो-खो में सेंट जेवियर्स तरवां के छात्र विजयी रहे। कबड्डी में सेंट जेवियर्स लालगंज के छात्रों ने बाजी मारी। समापन पर प्रबंध निदेशक सुशांत चंद्रा और प्रधानाचार्य चित्तरंजन नायक ने विजयी खिलाड़ियों को पदक प्रदान किया।...