गिरडीह, नवम्बर 12 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। झारखंड स्थापना का 25वां वर्ष पर जनजाति गौरव दिवस के रुप में मनाया जा रहा है। इसको लेकर मंगलवार को सर जेसी बोस मुख्यमंत्री बालिका उत्कृष्ट विद्यालय में इंटर हाउस क्विज प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया। साथ ही साथ विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में सभी हाउस के चयनित विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान सीसीए के प्रभारी राकेश कुमार, इंद्रदेव साहू और वीणा वादिनी ने पूरे कार्यक्रम की मॉनिटरिंग की। बताया गया कि लगातार ऐसे कार्यक्रम बुधवार को भी आयोजित होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...